बीकानेर 20 अप्रैल। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में विश्व योग दिवस संबंधी त्रैमासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जैनोलॉजी विभाग के द्वारा त्रि दिवसीय योगासन जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। विभाग प्रभारी डॉक्टर बबीता जैन ने बताया कि अंतिम दिन विद्यार्थियों के द्वारा सीखे गए योगासन संबंधी प्रतियोगिता में रजत सोनी प्रथम, इमीचंद गोदारा द्वितीय तथा सुनील नायक तीसरे स्थान पर रहे।
‘योग और ध्यान का वैज्ञानिक महत्व’ विषयक भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने योग पर हुए वैश्विक अनुसंधानों का हवाला देते हुए योग और ध्यान के परिणाम स्वरूप मनुष्य के शरीर और मस्तिष्क में होने वाले परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में हर्ष शर्मा प्रथम, देविका शर्मा द्वितीय तथा रूद्र शर्मा तृतीय स्थान पर विजेता रहे। प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ मैना निर्वाण, डॉ सुनीता गोयल, श्री घनश्याम बिट्ठू रहे। कार्यक्रम का संचालन मनेष कंवर ने किया।