बीकानेर 11 अप्रैल । नगर निगम बीकानेर के सभी पार्षदों की समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी के नेतृत्व नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
साथ में पार्षद आनंद सिंह सोढा रमजान कच्छावा सुशील जी सुथार प्रफुल्ल हटीला शिव शंकर बिस्सा पारस मारु वसीम फिरोज अब्बासी शहजाद खान महेंद्र सिंह बडगूजर रफीक खान अब्दुल वहीद सुनील गेदर पार्षद कुसुम भाटी जुलेखा पार्षद ज्योति जी मनोज बिश्नोई पार्षद मनोनीत पार्षद अभिषेक गहलोत मनोनीत पार्षद किशन तवर मनोज किराडू विनोद कोचर निर्मला प्रतिनिधि यूनुस खान पार्षद प्रतिनिधि पूनम पार्षद प्रतिनिधि जावेद पवार पार्षद प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार पार्षद प्रत्याशी सुनील सारस्वत यूथ कांग्रेस नेता तोलाराम सियाग सुरेंद्र डोटासरा इसके साथ ही अन्य पार्षद साथी शामिल रहे आयुक्त नगर निगम वह उपायुक्त नगर निगम श्रीमान पंकज शर्मा ने जल्दी ही समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया।