शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर
बीकानेर 10 अप्रैल । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को बीकानेर प्रवास पर 11 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन की मुख्य माँग इस प्रकार है नवक्रमोन्नत स्कूलों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों की वर्द्धि की जाने की मांग की गई । राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से प्रशासनिक अधिकारी तक के पदों के लिये विभाग द्वारा प्रस्ताव नही बनाया गया है जबकि स्कूलों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों की महती आवश्यकता रहती है। साथ ही
1.राज्य में समसा का सम्पूर्ण कार्य मुख्यालय बीकानेर स्थानांतरित करने,निदेशालय सहित
2.राज्य के समस्त शिक्षा कार्यालयों में अध्यापकों के पद समाप्त करने शिक्षक पदों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल पदों पर भेजने
3.पीईईओ कार्यालयों में अतिरिक्त कार्य को देखते हुए अति0 प्रशासनिक अधिकारी से स0कर्मचारियों के अतिरिक्त पद सृजित करने आवंटन करने की माग की गई है।
4.प्रांरभिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना कर इसका विधिवत कार्य प्रारभ किया जावे ।
5.बीकानेर में पूर्व की भांति समस्त शिक्षा का कार्य पुनः स्थानांतरित किया जावे ।
6.सयुक्त निदेशक कार्यालय में चुरू सम्भाग का समस्त रिकॉर्ड तुरत स्थानांतरित किया जावे
7.मंत्रालयिक कर्मचारी की विभागीय पदोन्नति संस्थापन अधिकारी ,प्रशासनिक अधिकारी,अति0प्रशा0अधिकारी, स0प्रशा0अधिकारी, वरिष्ठ सहायक निजी सचिव,अति निजिसचिव एवं निजी सहायक के पदों की डीपीसी तत्काल ओर समयबद्ध करवाई जावे।
8 विभाग में कनिष्ठ सहायक ओर सहायक कर्मचारियों के सीधी भर्ती से नियुक्ति शीघ्र की जावे।
9 राज्य स्तरीय पुरस्कृत मंत्रालयिक ओर सहायक कर्मचारियों को शिक्षको की भांति रोडवेज में 50% किराए की छुट सहित अन्य परिलाभ दिए जावे।
10.राज्य के अंग्रेजी विधालयो में 02 कनिष्ठ सहायक
01 वरिष्ठ सहायक 01स0प्रशा0अधिकारी 01अति0प्रशा0अधिकारी
के अतिरिक्त पद सृजित किये जावे ।
12.उच्च प्राथमिक से माध्यमिक ओर माध्यमिक से उचच माध्यमिक क्रमोन्नत विधालयो में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का आवंटन नही किया जा रहा है क्रमोन्नत माध्यमिक विधालयो में 02 कनिष्ठ सहायक01 वरिष्ठ सहायक ओर क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक स्कूल में 02 कनिष्ठ सहायक01 वरिष्ठ के अतिरिक्त पद सृजित किये जाने की मांग की गई । माननीय मुख्यमंत्री महोदय को मंत्रालयिक कर्मचारियों की जायज मांगो के लिये जल्दी की कार्यवाही करने का निवेदन किया और अवगत कराया कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री कार्यालय से माँग पत्र पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाने के बाद भी कार्यवाही देरी से हो रही है संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ओर कमलं नारायण आचार्य उपाध्यक्ष नवरत्न जोशी प्रवीण गहलोत अविकत पुरोहित विष्णु पुरोहित मनीष शर्मा शैलेश सक्सेना ओम विश्नोई सहित संघ के संस्थापक मदन मोहन व्यास गिरिराज हर्ष राजेश व्यास ने ज्ञापन देने से पूर्व मीटिंग में भाग लिया ।