छोटी उम्र में और वह भी एक बालिका ने किया कुरान हिफ्ज़ (कंठस्थ)

0
986

बीकानेर , 22 मई। मदरसा दबिस्ताने जामी में 15 वर्षीय बालिका आइशा बनो ने आज कुरआन हिफ़्ज़ मुकमल किया मदरसा सचिव अलीमुदिन जामी ने बताया कि इस बच्ची ने ढाई साल में कुरआन कंठस्थ किया है हाफ़िज़ नईमुद्दीन जामी ने बताया कि ये बालिका जहिदुल हक़ भियानी की है। ओर ये बची बहुत ही ज़हीन है इस प्रोगाम में मस्जिद दमामियांन के इमाम मौलाना मोहियु दिन साहब ने कुरान की फ़ज़ीलत बयान की औऱ दिनी तालीम के साथ दुनयावी तालीम हासिल करने की भी बात कही प्रोग्राम में हाफिज सोहेल हाफिज मुज़मील निसार अहमद राणा मसीहुद्दीन जामी मोहमद आज़म मोहमद लतीफ मदरसा सदर मास्टर अब्दुल सत्तार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।