श्री डूंगरगढ़ / बीकानेर, 28 मई। रमन आई टी आई कॉलेज के छात्रों को 220 के. वी.जी. एस. एस. बीकानेर रोड श्री डूंगरगढ़ में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को jen सांवरमल के द्वारा से बीकानेर एवं रतनगढ़ के 220kv सप्लाई के बारे में जाना। जो विद्युत रतनगढ़ से आ रही है एवं बीकानेर से भी सप्लाई आ रहे हैं उस सप्लाई को स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर की सहायता से 220kv को 132kv में बदला जाता है इसकी जानकारी दी तथा पड़े ट्रांसफार्मर जो 100 एंपियर के द्वारा step-down किया गया तथा 132 को 33kv मैं भी step-down किया जा रहा था।
यहां से आसपास के गांव के लिए शतक ट्रांसमिशन किया जा रहा है इस बारे में जानकारी दी गई। सर्किट ब्रेकर के बारे में भी बताया गया एवं ट्रांसफार्मर के संपूर्ण भागों के बारे में ही बताया गया कंट्रोल रूम के बारे में बताते हुए हो कहा कि यहां से विद्युत की सप्लाई को कंट्रोल किया जाता है। छात्रों को पीएलसी के बारे में एवं बैटरी कक्ष के बारे में भी बताया गया। छात्र इस प्रमाण से विद्युत वितरण एवं प्रसारण के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की ।इस अवसर कुम्भाराम घिंटाला ने सभी जी.एस.एस स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापन किया व छात्रों के साथ प्रशिक्षक श्री राकेश परिहार सूरत सिंह एवं धर्मेंद्र रहे।