बीकानेर, 05 जून। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज 5 जून को पार्टी जिला कार्यालय में पौधारोपण कर अधिकाधिक वृक्षारोपण करने और उन्हें संरक्षित करने का संदेश दिया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण में पेड़-पौधों के महत्व पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर शहर जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, जिला मंत्री कौशल शर्मा, मुकेश ओझा, अभय पारीक, श्यामसुंदर चौधरी, दिलीप सिंह आडसर, कार्यालय प्रभारी श्याम पंचारिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।