महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती के मौके पर आयोजित हुई सजीव चित्रण प्रतियोगिता
जयपुर, 02 जून। महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती जवाहर कला केन्द्र में घूम धाम से मनाई गई। यहां शाम को आयोजित कवि सम्मेलन से पहले केन्द्र परिसर में शहर की एक दर्जन से भी अधिक महिलाओं ने कैनवास पर अपने-अपने अंदाज में महाराणा प्रताप का अक्स उकेर कर उन्हें अनूठे अंदाज में श्रद्धांजलि दी। मौका था आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत राजस्थान ललित कला अकादमी, विनीता आटर्स एवं स्काईहॉकके के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सजीव चित्रण प्रतियोगिता का।
चूंकि ये आयोजन महाराणा प्रताप को समर्पित था इसलिए सभी महिला कलाकारों ने कैनवास पर प्रताप की विभिन्न मुद्राओं को उकेरा। अंत में प्रथम तीन प्रतियोगियों सरोज सेठ, शीला पुरोहित और दरिया राठौड़ की कलाकृतियों को पांच-पांच हजार रूपए का नकद इनाम दिया गया। निर्णायक समिति मैं भारत सेवा संस्थान के सचिव गिरधारी सिंह बापना, शांति अहिंसा निदेशालय के डायरेक्टर मनीष शर्मा और कला समीक्षक सर्वेश भट्ट थे।