वुमन पावर सोसाइटी एवं वी आर फाउंडेशन ने करवाया मोटिवेशनल सेमिनार
बीकानेर 27 जून वूमेन पावर सोसाइटी एवं वीआर फाउंडेशन की तरफ से इंस्पिरेशनल स्पीकर गोविंद भादू के सेमिनार शेप योर ड्रीम का आयोजन किया गया, जहां जहां पर बीकानेर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, सेमिनार में गोविंद भादू ने कहा कि दिखावे और कंपैरिजन से दूर रहकर यदि सिर्फ अपने टारगेट पर फोकस किया जाए तो आप अपने जीवन में कामयाब हो सकते हैं, लक्ष्य की स्पष्टता और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है
इस मौके पर वीआर फाउंडेशन की फाउंडर एवं वूमेन पावर सोसाइटी की स्टेट प्रेसिडेंट अर्चना सक्सेना ने कहा कि गोविंद भादू के इस सेमिनार से हमें बहुत प्रोत्साहन एवं सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है
विमला ओम उपाध्याय जी और रेशमा वर्मा जी का भी सहयोग रहा
इस इस अवसर पर विजय मुंगिया,अमित मित्तल,नेहा सक्सैना, सुधा यादव, आशा स्वामी भारत तंवर मोनिका पल्लवी कोमल चंचल अरविंद कोठारी नवरत्न शेखावत साहिबा परवीन उपस्थित रहे
सेमिनार में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
