कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया और शाकद्वीपीय समाज ने किया स्वागत
बीकानेर 8 जून- राजस्थान शिक्षा विभाग बीकानेर में हाल ही में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर श्री गजानंद सेवग का सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया और शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजनों ने बीकानेर में कार्यभार ग्रहण करने पर स्वागत किया।
शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आर.के. शर्मा ने कहा कि श्री गजानंद सेवग ने इस से पहले अपने कार्यकाल में जहा भी जिमेदारी दी गयी उसमे अव्वल रहे है आशा है कि बीकानेर में समनव्यक के दायित्व को वे बखूबी निभाएंगे।
भाई बन्धु ट्रस्ट के मंत्री और पार्षद नितिन वत्सस ने स्वागत करते हुए कहा कि आपकी कार्यकुशलता शिक्षा के ढांचे में वर्तमान के अनुरूप बदलाव लाएगी ऐसा विश्वास है।
कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सचिव खुश भोजक ने स्वागत कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री सेवग को इस पद के लिए अपनी शुभकामनाये इस अंदाज में प्रेषित की।
आते है हजारो महफ़िल में शिरकत करने को
आपक़ी कर्मठता खींच लेती है याद करने को
वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत्त भोजक और पुरषोतम सेवक ने कहा कि श्री गजानन्द जी से सबको काफी उम्मीदें है आपके आने से हम सब मे एक नव चेतना का संचार हुआ है।
बालिका सुश्री सुहानी शर्मा ने तिलक कर के उनका अभिनंदन किया
श्री गजानंद सेवग ने अपने स्वागत उदबोधन में कहा कि आप सबके स्नेह और अपनत्व ने मेरी जिमेददारी को और बढ़ा दिया है शिक्षा के समग्र विकास में तेज़ी लाते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में बढ़ावा करने का मेरा प्रयास रहेगा और आप सबकी भावनाओ को पूरा मान सम्मान मिले ऐसा मेरा प्रयास होगा।
इस अवसरपर मनोज कुमार शर्मा जितेंद्र, गोपालकृष्ण भोजक, असीम कौशिक सुनील बोड़ा सहित गणमान्य जन मौजूद थे।