ऐतिहासिक आयोजन : शासन स्पर्श रविवार सुबह नौ बजे
तीन संघों की सामूहिक तैयारियां हुई पूर्ण, कोचरों के चौक में होगा आयोजन
बीकानेर, 23 जुलाई। कोचरों के चौक में रविवार को सुबह नौ बजे ऐतिहासिक आयोजन शासन स्पर्श होने जा रहा है। कार्यक्रम में सुरेश भाई कोठारी चेन्नई की संवेदना व संगीतकार भाविक शाह मुम्बई की उपस्थिति रहेगी। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ, खरतरगच्छ श्रीसंघ एवं पाश्र्वचंद्र सूरी गच्छ श्रीसंघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले शासन स्पर्श कार्यक्रम में साध्वी सौम्यप्रभा, साध्वी सौम्यदर्शना, साध्वी अक्षय दर्शना, साध्वी परमदर्शना एवं साध्वी मृगावती, साध्वी सुरप्रिया साध्वी नित्योदया तथा साध्वी पद्मप्रभा, साध्वी सुव्रता, साध्वी मरुप्रभा का सान्निध्य रहेगा। इस संबंध में शनिवार को तैयारियों की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें रिखबचंद सिरोहिया, विजय कुमार कोचर सुरेन्द्र जैन बद्धाणी, रतनलाल नाहटा, रवि रामपुरिया, प्रताप सिंह रामपुरिया आदि उपस्थित रहे। कोचर फ्रेंड्स क्लब व खरतरगच्छ युवक परिषद के युवाओं की टीम लगातार तैयारियों में जुटी है।
गौरतलब है कि सुरेश भाई कोठारी का पूरा परिवार दीक्षा ले चुका है और स्वयं सुरेश भाई कोठारी पूरे भारत में ऐसे आयोजन करके वीतराग पथ पर आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं। सुरेश भाई कोठारी के दोनों सगे भाई, एक बहन, दो पुत्रों ने दीक्षा ले रखी है। खास बात यह है कि सुरेश भाई कोठारी ने अपने ज्वैलरी बिजनेस को हमेशा के लिए बंद करके अपना जीवन शासन को समर्पित कर दिया है। इस कार्य में सुरेश भाई कोठारी की धर्मपत्नी भी सहयोगी हैं।