बीकानेर , 21 जुलाई। आज दिनांक 20 जुलाई को गजानंद शर्मा आसोपा के परिजन नापासर में मिले ।
असहाय सेवा संस्थान के सेवादार राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन,त्रिलोक सिंह एंबुलेंस में उक्त व्यक्ति गजानंद शर्मा आसोपा को अस्पताल में इलाज करवाकर परिजनों का पता लगाकर, परिजनों तक नापासर छोड़कर आए।
यह व्यक्ति दिनांक 19 जुलाई को सांय 4.45 बजे लगभग असमर्थ बीमार अवस्था में डुप्लेक्स कॉलोनी , मुक्तिधाम नायक भील समाज के पास पीछले तीन दिनों से पड़ा मिला था । जिसके शरीर पर मक्खियां भिनभिना रही थी आदि प्रकार से गंभीर अवस्था में मिला था।
सूचना मिलते ही संस्था के राजकुमार खड़गावत, त्रिलोक सिंह, रामा, एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और पी बी एम पुलिस चौकी व जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस धर्मचंद जी एवम कपिल जी की निगरानी में उक्त व्यक्ति को एम्बुलैंस में डालकर पी बी एम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर इलाज हेतु ले जाया गया।
इसके पास आधार कार्ड व वैक्सिनेशन की पर्ची मिली थी जिसमे पता किशनगंज, बिहार का लिखा हुवा था। परिजनों से पता चला कि इसकी पत्नी और बच्चे बिहार में रहते हैं और यह अपने भाई के साथ नापासर , बीकानेर में रहता है।
आज दिनांक 20 जुलाई को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इसे इसके परिजनों के पास छोड़कर आए। इसके परिजन नापासर में मुख्य बाजार में रहते हैं।
परिजनों ने गजानंद को देखते ही बहुत खुश हुवे। परिजनों ने बताया कि गजानंद 16जुलाई 2022 से घर नही आया था। उन्होंने जगह जगह तलाश किया पर कहीं भी पता नहीं चला।
नापासर के रामस्वरूप जी माली से मोबाइल पर वार्ता से संपर्क हुवा तब सेवाराम जी माली के सहयोग से इसके परिजनों का पता चला।
परिजनों के साथ आस पास मोहल्लेवासियों ने असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों को सराहनीय कार्य में प्रसंशा कर धन्यवाद दिया।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खडगावत, त्रिलोक सिंह रामा भाई,जुनैद खान,ताहिर हुसैन अब्दुल सत्तार,इरफान,अशोक कुमार भरत ,रमजान आदि ने सहयोग किया।