भारतमाला पर कट पॉइंट इंटरचेंज मांग को लेकर धरना पांचवें दिन भी जारी
धरने पर सदर के गांवों का मिल रहा है जनसहयोग व समर्थन
बीकानेर / शेरेरा, 26 जुलाई। भारतमाला सड़क परियोजना एनएच754K पर शेरेरा में इंटरचेंज कट पॉइंट की मांग को लेकर चल रहा धरना पांचवें दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल से सीताराम सियाग ने बताया कि आज मरूप्रदेश सुप्रीमो जयवीर गोदारा रवाना हुए दिल्ली केंद्रीय सङक परिवहन नितिन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे इंटरचेंज पोइंट पर बात करेंगे
धरना स्थल पर इन्होंने किया सम्बोधित।

धरना स्थल पर आज आस पास के गांवों के हजारों लोग जुटे जिनको अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया जिनमें मरूप्रदेश सुप्रीमो जयवीर गोदारा, किसान नेता तोलाराम गोदारा, धर्मवीर गोदारा,भीराजराम जाखड़ भागीरथ गोदारा, सुखराम गोदारा गणपत गोदारा, महेंद्र गोदारा,पूर्व सरपंच रामनिवास खीचड़, तोलाराम जांगू, डूंगरराम ज्याणी, परमेश्वर सारस्वत,पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत,पुनीत स्वामी, सुरेश पुगलिया, प्रभुराम मुण्ड, रामकिशन बुड़िया, हंसराज गोदारा,सत्यनारायण जाट,मदन मुण्ड,रामगोपाल मुण्ड,मूलाराम गोदारा,कोजूराम सारस्वत मोहन सारस्वत, भगीरथ शर्मा, एडवोकेट अजय काजला,रामगोपाल सारस्वत,शंकर ज्याणी, लालूराम गोदारा, विजय पुगलिया, छोटूराम नाई, गणेश गोदारा, मरुप्रदेश के जेठाराम गोदारा, पूनम गोदारा, भैरुदान भादाणी, आदि मौजूद रहे।