बीकानेर, 09 जुलाई। उदयरामसर गांव के युवा भी अब स्मार्ट लाइब्रेरी में बैठकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के तहत यहां ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। जिला कलक्टर ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यह लाइब्रेरी ‘मॉडल’ तौर पर तैयार की गई है। यहां दो कम्प्यूटर मय इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं। वहीं 30 विद्यार्थियों के बैठने के लिए कैबिन भी बनाए गए हैं। यह वाचनालय पूर्णतया वातानुकूलित है। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे पुस्तकालय बनवाए जाएंगे। इसके निर्माण पर 24 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने वाचनालय का अवलोकन किया तथा युवाओं को पूर्ण समर्पण के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटने का आह्वान किया। इस दौरान पंचायत समिति के सहायक अभियंता रामेश्वर बेनीवाल, जिला परिषद के पूर्व सदस्य बिशनाराम सियाग, जेटीए रामनिवास बिश्नोई, उपसरपंच हेमंत यादव, ग्राम विकास अधिकारी अशोक जयपाल सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।