जयपुर 20 जुलाई। राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर द्वारा इस वर्ष 63वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी/ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता में प्राप्त कृतियों में से 10 कलाकारों की सर्वश्रेष्ठ 10 कृतियों का चयन किया जाकर प्रत्येक को पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये नकद, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे । प्रदर्शनी/प्रतियोगिता हेतु नियमावली एवं आवेदन पत्र अकादमी की वेबसाईट पर उपलब्ध है । प्रतियोगिता की नियमावली एवं आवेदन अकादमी कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते है । अकादमी में कृतियां जमा कराने की अन्तिम तिथि 26 अगस्त, 2022 रखी गयी है ।