एसबीआई ने कच्ची बस्ती में जाकर तिरंगे झंडे और मिठाइयां बांटी

0
131

बीकानेर 12 अगस्त । भारतीय स्‍टेट बैंक की ओर से शुक्रवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में मनाए जा रहे महोत्‍सव मेंं 13 अगस्‍त से 15 अगस्‍त तक हर घर तिरंगा लगाए जाने के अभियान के तहत आमजन को तिरंगे का वितरण किया गया। साथ ही मिठाइयां बांटी गई। यह तिरंगे शहर की विभिन्‍न कच्‍ची बस्‍ती क्षेत्रों में वितरित किए गए।
इस दौरान आर्य समाज मंदिर गोगागेट नायकान बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय स्‍टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि राष्‍ट्रीय ध्‍वज हमारी आन, बान और शान के साथ गौरव का प्रतीक है। इसे आजादी के महोत्‍सव पर प्रत्‍येक नागरिक को सम्‍मान सहित घर, कार्यालय पर लगाना चाहिए।


मुख्‍य प्रबंधक लीड बैंक एम.एम.एल. पुरोहित ने कहा कि आजादी के महोत्‍सव को महापर्व के रूप में मनाएं एवं राष्‍ट्रीय ध्‍वज को सम्‍मान सहित रखें। कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड पार्षद अशोक कुमार माली ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया को आम आदमी को राष्‍ट्रीय ध्‍वज और मिठाई वितरण करने के साथ ही बैंक की ओर से किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के लिए सराहना की। इस अवसर पर अंबेडकर कॉलोनी, वाल्‍मीकि बस्‍ती, शिवबाडी क्षेत्र में भी राष्‍ट्रीय ध्‍वज व मिठाई का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में समाजसेवी शिवकुमार सोनी, रेलवे सहायक समिति सदस्‍य ओम नायक, रिंकू नायक, भूर सिंह नायक, मुन्‍ना नायक, बैंक अधिकारी पवनकुमार बंसल, विजय कुमार सोनी, आदर्श चौधरी कर्णिक पांडया सम्पत मेघवाल अवधेश मितल रिषभ सुराणा विरेन्द्र सिह दिलीप बिशनोई मोनिका भांभू, दिनेश आचार्य, इंद्रजीत कौशिक सहित अन्‍य मौजूद रहे।