बीकानेर 25 अगस्त । चित्तौड़ सांसद और राजस्थान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी गुरुवार को बीकानेर प्रवास के दौरान भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत के निवास पर पहुंचे । इस दौरान उनका साफा पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । इस मौके पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई , शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह , महामंत्री अनिल शुक्ला , भूपेंद्र शर्मा और बनवारीलाल शर्मा के साथ गोविंदसिंह भाटी, निमेष सुथार , अशोक भाटी , राजेंद्र नायक , मनोज मूंड, मोहमद रफीक , योगराज सिंह , दीपक बिश्नोई मौजूद रहे ।