बीकानेर, 23 अगस्त। जैन कन्या कॉलेज से पर्चा भरने आये abvp के पैनल ने छात्र संघ चुनावों को अलग ही माहौल बना दिया। सड़क पर पचासों वाहनों पर भगवा साफा पहने छात्राओं ने abpv के पैनल को जिताने के लिये नारे लगाते हुए चुनावी माहौल कर दिया।
पैनल से पल्लवी कच्छावा अध्यक्ष पद
वंशिका बोथरा उपाध्यक्ष पद गार्गि सोलंकी महासचिव पद और कोमल राठौड़ सह सचिव पद हेतु मैदान में अपनी ताकत झौंक रहें हैं
कॉलेज गेट पर छात्राओं ने abvp के समर्थन ही हूटिंग की और भगवा माहौल ने तटस्थ छात्राओं को आकर्षित किया जिससे अलग ही माहौल बन गया ।