तन्जीमे अईम्मा व उलमाए अहले सुन्नत और दरगाह फाजिल शाह कमेटी ने किया सम्मान
बीकानेर 06 अगस्त । तन्जीमे अईम्मा व उलमाए अहले सुन्नत के कोषाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद सलीम रजवी ने बताया है कि ये प्रोग्राम जनाब डॉक्टर अबरार अहमद पंवार को CMHO बीकानेर बनाये जाने पर रखा गया था।
जिस मे डा. अबरार व मोहम्मद मूसा का राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण परिषद की राज्य कमेटी के सदस्य बनाए जाने पर हाजी रहमत अली ने साफा व माला पहना कर व गुलदस्ता दे कर इस्तकबाल किया गया।
और साथ में ये भी बताया गया कि शिक्षा के बाद ही ये सारे काम होते हैं इसी लिए सब का पढ़ना बहुत जरूरी है और हमारे अस्लाफ का भी यही कहना है (आधी रोटी खाओ बच्चों को पढ़ाओ)।
ये प्रोग्राम दरगाह फाजिल शाह मदरसा पिंजारान में रखा गया
जिस मे शामिल लोग तन्जीमे अईम्मा व उलमाए अहले सुन्नत और दरगाह फाजिल शाह कमेटी और सैय्यद अब्दूल वकील ,. नौशाद अहमद क़ादरी. अनीस अहमद . अकबर आलम अशरफी. रफीक अहमद . अब्दूल अजीज़ . जनाब नईमुदिन जामी. हसन अली पार्षद .
अब्दुल वाहिद (प्रिन्सिपल नर्सिंग स्कूल पीबीएम अस्पताल )
मोहम्मद ताहीर. अजहरूदीन. मोहम्मद हनीफ. बून्दु अली. मोहम्मद सलीम. मोहम्मद सफी. अनीस अली. मोहम्मद शाकिर. अब्दूल मजीद. नियाज़ मोहम्मद.अदि वार्ड के लोग शामिल रहे।