बीकानेर, 13 अगस्त। मैसर्स हरिश क्लेज,गुड़ा व्हाईट क्ले माइन्स द्वारा सामाजिक सरोकार रखते हुये राजकीय आयुर्वेद औषधालय गुड़ा बीकानेर को स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष पर 1 प्रिंटर व 1 ऑफिस टेबल,
हेल्थ ऐण्ड वैलनेस सेंटर गुड़ा मे रिवोल्वींग चेयर, बैड,गद्दा,पानी केम्पर,कुर्सी, पेशेंट स्टुल,हीमोग्लोबिन जाँच मशीन,ग्लुकोमीटर,वेट मशीन,बी पी जाँच मशीन और प्रेम ज्योति शिक्षा सदन गुड़ा को कुर्सियाँ और दरीया ,टेबल सप्रेम भेंट की।
आयुर्वेद औषधालय गुड़ा के प्रभारी डॉ इरशाद रफ़ीक ने बताया की मैसर्स हरिश क्लेज,गुड़ा व्हाईट क्ले माइन्स द्वारा गुड़ा गाँव के सरकारी व निजी संस्थानो मे सामाजिक सरोकार के कार्य किये जाते हे।
गुड़ा सरपंच प्रतिनिधि श्री हरजीराम जी,प्रेम ज्योति शिक्षा सदन के प्रभारी श्री रामदयाल मेघवाल और हेल्थ ऐण्ड वैलनेस सेंटर गुड़ा की सी एच ओ श्रीमती नीलिमा ज्याणी द्वारा माइन्स के ए जी एम श्री शशांक दिक्षित जी का भामाशाह सम्मान व प्रशंसा पत्र देकर आभार व्यक्त किया गया।
उक्त सामाजिक सरोकार कार्य मे माइन्स के नीलकमल पान्डे जी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर दशरथ सिंह ,प्रेम सिंह,भंवर लाल,ज्वाराम जी ,मोहनलाल चाचेड़,लिखमाराम आदि ग्रामिणजन उपस्थित रहे।