सर्किल, मूर्तियां, स्मारक और टैंक 3 से 5 सितम्बर तक रहेंगे आमजन की अभिरुचि के केन्द्र
संभागीय आयुक्त की पहल पर हो रही साफ-सफाई, रंग-रोगन और सजावट
बीकानेर, 1 सितम्बर। शहर के प्रमुख सर्किल्स, मूर्तियां, स्मारक और टैंक्स पर 3 से 5 सितम्बर तक विशेष साफ-सफाई और साज-सज्जा की जाएगी। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों और शहीदों की प्रतिमाओं और विभिन्न स्थानों पर रखे गए टैंकों का अवलोकन करने अधिक से अधिक संख्या में लोग आएं तथा इनके ऐतिहासिक महत्त्व को समझ सें, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि शहीद स्तम्भ, कीर्ति स्तम्भ, विजय स्तम्भ, वीर दुर्गादास सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल, राव बीकाजी प्रतिमा स्थल, महाराजा गंगासिंह, महाराजा शार्दूल सिंह, महाराजा करणी संह प्रतिमा स्थल, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद पारीक, मुरलीधर व्यास, जयनारायण व्यास सर्किल सहित सभी मूर्तियों स्मारकों और टैक्स पर साफ-सफाई का कार्य प्रगतिरत है। इन सभी स्थान अगले तीन दिनों तक आमजन की अभिरुचि के केन्द्र बने रहेंगे तथा अधिक से अधिक संख्या में लोग यहां सेल्फी लेंगे।