बीकानेर, 28 अक्टूबर। बागी नाडा हनुमान मंदिर परिसर में शंकर पुरी बाबा की बरसी पर स्मृति शेष 35 विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें
मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ अबरार जी पवार एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री यशपाल गहलोत थे।
विशिष्ट अतिथि बीकानेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शर्मा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महामंत्री सोहन सिंह परिहार पार्षद परमानंद गहलोत प्रतिनिधि फिरोज खान सम्मा कांग्रेस महासचिव ललित तेजस्वी कांग्रेस नेता कैलाश गहलोत महंत मोती गिरी महाराज केदारनाथ गुफा महंत ओम नाथ जी महाराज ,अध्यक्षता राजस्थान इंटक जनरल सेक्रेटरी रमेश व्यास ने की। 35 व पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया इस अवसर पर उपस्थित जन कर्मचारी नेता सत्यनारायण जी पवार प्रांतीय विद्युत मंडल फेडरेशन कोषाध्यक्ष शिवनारायण पुरोहित इंटक जिलाध्यक्ष अशोक पुरोहित यूथ इंटक प्रदेश महामंत्री महेंद्र देवड़ा रामजी लाल चौधरी जेठू बा सरवन ढाका हनुमान महात्मा बीरबल भाई हरि रामावत अरिफ भाई रवि भाटी प्रभु रामावत शंकर नई काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे जिसमें बीकानेर के समस्त मंदिरों के मठाधीश उपस्थित थे साधु संतों का सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ।