बीकानेर 14 अक्टूबर । बीएसएनएल में 9वें युनियन वेरिफिकेशन में बीएसएनएलईयू बीकानेर ने 43 वोट में से 42 वोट लेकर 2004 से लगातार आठवीं बार विजय हासिल कर परचम लहराया। आज सुबह से ही सभी कर्मचारी एक्सचेंज बिल्डिंग में पहुंचने लगे हुए थे,जब एेतिहासिक विजय का रिजल्ट आया तो सभी साथियों में खुशी की लहर दौड़ गई और वहां से ढोल नगाड़ों के साथ रेली के रूप में GMTD कार्यालय पब्लिक पार्क पहुंचकर सभी कर्मचारी अधिकारी को मिठाई खुलवाकर खुशी मनाई। उसके बाद युनियन कार्यालय में मिटिंग परिमंडल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल और जिला सचिव बीएसएनएल ईयू गुलाम हुसैन ने सभी साथियों को धन्यवाद दिया। और आज कि जीत सभी कर्मचारियों नाम की व सभी को एकजुटता का संदेश दिया।