जिला कलेक्टर कलाल का किया सम्मान
बीकानेर 08 अक्टूबर । बीकानेर शहर अध्यक्ष जाकिर नागोरी के नेतृत्व में बीकानेर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन द्वारा बीकानेर जिला कलेक्टर का सम्मान किया गया। जिलाधीश महोदय ने राज्य सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ देने एवं बीकानेर के चहुमुखी विकास में शहर की समस्त सड़को का चौड़ीकरण , ग़रीबों को 1064 मकान दिये, खासकर बीकानेर की 14 कच्ची बस्तियों को डीनोटीफ़ाइड करने पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और जाकिर नागौरी ने कहा देश मे सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारा सौहार्द बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषणा का हवाला देते हुए बीकानेर शहर में भी किसी एक मार्ग को भारत जोड़ो मार्ग नाम देने का आग्रह किया ।कलेक्टर महोदय ने कहा राज्य सरकार का आदेश आने के पश्चात शीघ्र ही बीकानेर शहर में भी किसी एक मार्ग को भारत जोड़ो मार्ग नाम दिया जाएगा।
एन डी क़ादरी ने जिला कलेक्टर से शहर को बीकानेर से लालगढ़ तक रेलवे लाइन के दोनों तरफ दीवार बनाकर दो हिस्सों में बांटे जाने का विरोध प्रकट करते हुए शहर के लोगों को होने वाली परेशानियों से अवगत करवाते हुए जब तक कोई वेकल्पिक व्यवस्था यानी अंडर ग्राउंड पुल निर्माण नहीं हो जाता रूकवाने और अंडर ग्राउंड पुल स्वीकृत का काम शीघ्र शुरू करवाने का आग्रह किया । जिस पर जिला कलेक्टर महोदय ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।
इस प्रोग्राम में अता हुसैन कादरी, पार्षद मोहम्मद असलम,एन डी कादरी,एडवोकेट मोहम्मद असलम,अकरम नागौरी, एडवोकेट शमशाद अली,अकरम अली युथ कांग्रेस,मास्टर मनसूर अली,समीर खान,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।