बीकानेर 13 अक्टूबर । स्वर्णकार कर्मचारी संघ के सौजन्य से रविवार को रानी बाजार स्थित मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री रामावतार सोनी अपर जिला न्यायाधीश सूरतगढ़, मुकेश सोनी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट थे।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती शशि वर्मा असोशिएट प्रोफेसर एम एस कोलेज बीकानेर, श्रीमती विमला सोनी प्रधानाचार्य रा बा सी से स्कूल सादुलगंज , शिवकिसन सोनी सेवानिवृत्त तहसीलदार, आशुतोष सोनी प्रोफेसर एम एस कोलेज बीकानेर थे।
इस अवसर पर प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए रामावतार सोनी ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को तरासने व उन्हें आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करते हैं। मुकेश सोनी ने होनहारों से लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध तैयारी के साथ सफलता प्राप्त करने की सीख दी।
सेवानिवृत्त तहसीलदार शिवकिसन सोनी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सफलता के गुर बताए।
श्रीमती शशि वर्मा व श्रीमती विमला सोनी ने आंगतुक अभिभावकों से शिक्षा के प्रति जागरूक होकर समाज के प्रति अपना कर्त्तव्य निभाने की अपील की।
इससे पूर्व मां सरस्वती और स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष श्री महाराजा अजमीढ़ के तेलचित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की 125 से अधिक प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर स्वर्णकार कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजाराम सोनी, संरक्षक सम्पत लाल सोनी, सुरेश सोनी, मुकेश सोनी दीपक सोनी भूपसिंह सोनी जगदीश सोनी अशोक सोनी, सुभाष सोनी, संजय सोनी विचार रखे।