टुडे राजस्थान न्यूज़
व्यंग्यकार आत्माराम भाटी को मिला हरिशंकर परसाई व्यंग्यकार सम्मान।
बीकानेर 28 नवंबर । बीकानेर के व्यंग्यकार व जनसत्ता के खेल कॉलमनिस्ट आत्माराम भाटी को उनकी व्यंग्य पुस्तक ” पर निंदा सम रस कहुं नांहि ” के लिए दिल्ली में हरिशंकर परसाई व्यंग्यकार राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, दिल्ली के अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय के अनुसार गीतांजलि हॉल, दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी दिल्ली में 27 नवम्बर 2022 आयोजित हुए 9वें अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव व सम्मान समारोह में श्री भाटी को उनकी व्यंग्य की पुस्तक के लिए समारोह के अध्यक्ष विश्वम्भर शुक्ल, मुख्य अतिथि बी. एल. गोड, प्रमुख अतिथि डॉ अशोक मैत्रेय व विशिष्ठ अतिथि डॉ विनोद प्रकाश गुप्ता तथा डॉ अनिता कपूर ने सम्मान राशि, शॉल, प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र से अपने कर कमलों से सम्मानित किया।
आत्माराम भाटी के व्यंग्य लगातार राष्ट्रीय समाचार पत्रों व देश की चर्चित व्यंग्य पत्रिकाओं व्यंग्य यात्रा, अट्टहास तथा न्यूजीलैंड की वेब हिंदी पत्रिका भारत दर्शन रोजाना और देश के अनेक व्यंग्य संकलनों में छप रहे हैं।
मंच के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश शुक्ल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष साहित्य के विभिन्न विधाओं व पत्रकारिता के लिए आज के आयोजन में भारतेंदु हरिश्चंद्र शीर्षस्थ सम्मान जबलपुर के आचार्य संजीव वर्मा सलिल , महादेवी वर्मा शीर्षस्थ सम्मान हैदराबाद की विनीता शर्मा सहित देश भर से कुल 13 शख्सियतों को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में सम्मान के साथ काव्यपाठ और साहित्य की काव्य, उपन्यास, संस्मरण, बाल साहित्य व लघुकथा की ग्यारह पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया। मंच संचालन पुष्पा ने किया।