टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 29 नवम्बर। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत आज 29 नवम्बर को शहर की रा.सादुल उ.मा.वि मे दुग्ध वितरण योजना के शुभारंभ के साथ साथ विद्यालय मे अध्ययनरत बच्चो को निःशुल्क पोशाक वितरण प्रारम्भ किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने कहा राज्य सरकार की महती योजना मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना के तहत विद्यार्थियों के हस्टपूष्ट रहने और स्वस्थ रहने के लिए दुग्ध वितरण योजना का प्रारम्भ किया गया जिसके अन्तर्गत सप्ताह मे दो दिन दुध वितरण किया जायेगा ।
उप प्रधानाचार्य उर्मिला कुमारी ने बच्चो के निःशुल्क ड्रेस वितरण योजना से बच्चो में समानता की भावना जागृत होगी और बालको मे स्वास्थ्य मन से अध्ययन मे प्रतिस्पर्धा का विकास होगा ।
व.अध्यापक सुभाष जोशी ने बताया कि विद्यालय मे दोनो योजना से बच्चे लाभान्वित होंगे और बच्चो के ठहराव मे भी फायदा मिलेगा।
कार्यक्रम में प्रभारी सुरजाराम गोयल, कुलजीत सिंह, कांता वाधवानी, मीनाक्षी गुप्ता और शबाना बानो सहित विद्यालय मे अध्ययनरत बच्चे और स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे ।