टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 24 जुलाई । गत लगभग डेढ़ माह से बीकानेर के रंगकर्मी स्थानीय टाउन हॉल एवं रविंद्र रंगमंच की मूलभूत आवश्यकताओं एवं उपलब्धता को लेकर प्रशासन के समक्ष संघर्ष कर रहे हैं ! अतः आज सुचारू रूप से सभी बीकानेर के रंगकर्मियों की सर्वसम्मति से आज बीकानेर थिएटर यूनिट संगठन का गठन किया गया जिसमें लगभग उन सभी विषयों पर गहराई के साथ चर्चा की गई, तथा आगामी कार्यों को किस प्रकार नियोजित किया जाना है उस बारे में चर्चा की गई
क्योंकि लगभग डेढ़ माह में कई बार प्रशासन के समक्ष यूआईटी सचिव, माननीय जिला कलेक्टर आदि को टाउन हॉल एवं रविंद्र रंगमंच की स्थितियों से अवगत कराने के विषय को लेकर ज्ञापन दिए गए अतः आज औपचारिक रूप से बीकानेर के आनंद निकेतन में सभी रंगकर्मियों की सर्वसम्मति से आज’ बीकानेर थिएटर युनिट ‘ संगठन का गठन किया गया ।
‘ बीकानेर थिएटर यूनिट ‘ संगठन का कार्य प्रशासन को बीकानेर के रंग क्षेत्र में आ रही समस्याओं से अवगत कराना है एवं सुचारु रुप से निरंतर इस कार्य को आगे बढ़ाना है क्योंकि इस विषय पर लगभग डेढ़ माह से प्रशासन को निरंतर ज्ञापन सौंपे गए एवं निरंतर मुलाकातें होती रही परंतु इसका परिणाम आश्वासन के सिवा कुछ नहीं रहा अतः आज’ बीकानेर थिएटर युनिट’ संगठन का गठन किया गया जो अब से निरंतर सक्रिय रूप से कार्यरत रहेगी ।
आज इस बैठक में बीकानेर के समस्त वरिष्ठ एवं युवा रंगकर्मी अधिक संख्या में मौजूद रहे जिनमें एल. एन.सोनी, प्रदीप भटनागर, दयानन्द शार्मा, सुरेश हिन्दुस्तानी , विपिन पुरोहित , किशन स्वामी, राम सहाय हर्ष, अशोक जोशी, रमेश शर्मा आदी थे।