टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
लक्ष्मी पुरोहित हत्याकांड मामले में दोषी के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही, बेटियों को संरक्षण के लिए मिले आर्थिक सहायता
बीकानेर, 28 दिसम्बर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने गुरुवार को संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मुलाकात की।
विधायक ने कहा कि बीकानेर को अपराध मुक्त, नशा मुक्त तथा भयमुक्त बनाने की दिशा में पुलिस और प्रशासन पूर्ण गंभीरता और समन्वय से कार्य करें। नशीली दवाइयां के अवैध विक्रय पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जाए। प्रत्येक थाना अधिकारी को पाबंद किया जाए कि उनके क्षेत्र में नशीली दवाइयां का विक्रय नहीं हो। ऐसा पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही हो। पुलिस द्वारा ऐसे क्षेत्रों में नियमित गश्त की जाए।
विधायक व्यास ने लक्ष्मी पुरोहित हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच करने, अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा उनकी बेटियों के संरक्षण के लिए नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की बात रखी। इस दौरान डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, पार्षद किशोर आचार्य, शैलेष गुप्ता, मनीष आचार्य आदि साथ रहे।