टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 29 दिसंबर । खेल समिति जाट छात्रावास के तत्वाधान में जयपुर रोड स्थित जाट छात्रावास में चतुर्थ महाराज सूरजमल शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का देर रात नाइट मैच के फाइनल मुकाबला जयपुर की श्याम ग्रेनाइट क्लब ने वीर तेजा क्लब गाढवाला को 21-14 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। खेल समिति के अध्यक्ष मनोज माचरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जाट समाज की देशभर की कुल 70 टीमों ने भाग लिया था जिसमें कई नेशनल खिलाड़ियों ने शूटिंग वॉलीबॉल के खेल जोहर दिखाएं । फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में किसान छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतराम थालौड़ वह छात्रावास अधीक्षक भीखाराम सांगवा सभी विजेता उप विजेता टीम के खिलाडीयो स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर जाट समाज की विभिन्न खेल क्षेत्र में समाज का गौरव बढ़ाने वाली 40 खेल प्रतिभाओं को भी स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट करके सम्मानित किया एव समाज के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।मनोज माचरा ने बताया की खेल समिति का हमेशा उद्देश्य रहा है कि ज्यादा से ज्यादा खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करती आ रही है।