टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास बुधवार प्रातः 9 बजे से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ।
घने कोहरे और ठंड के बीच पूर्वाभ्यास के दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
मार्च पास्ट का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के (प्रशिक्षु )अधिकारी आदित्य ने किया। इसमें पुलिस विभाग के दो प्लाटून, बॉर्डर होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड, एनसीसी छात्राओं सहित विभिन्न टुकड़ियों ने भाग लिया। आरएसी की तीसरी और दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, योग प्रदर्शन और भारतीयम का प्रदर्शन किया गया। स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर कपिल कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी दीपक शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।