सपने ही सफलता की राह खोलते हैं-डॉ. चक्रवर्ती

0
51

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

“सपने ही सफलता की राह खोलते हैं”
डेगाना में विद्यार्थियों के लिए बीकानेर के डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली का प्रेरणादायक सत्र एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

बीकानेर/ डेगाना , 03 जुलाई। आज सरस्वती बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, डेगाना में प्रतिभा सम्मान एवं मोटिवेशनल सेशन का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बीकानेर के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं युवा प्रेरक डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा में निरंतरता, आत्मनिर्भरता और सफलता के सूत्र बताए।

डॉ. श्रीमाली, जो राजस्थान के बीकानेर जिले से ताल्लुक रखते हैं और लंबे समय से विद्यार्थियों को लाइफ कोचिंग, करियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं, ने अपने सत्र में कहा:

“सपने वही पूरे होते हैं, जिनके लिए हम अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने का साहस रखते हैं।”

उन्होंने लाइफ गोल सेटिंग और स्मार्ट निर्णय लेने की कला पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। इस दौरान बच्चों के बीच एक इंटरएक्टिव एक्टिविटी करवाई गई, जिसमें उन्होंने मंच पर आकर अपने सपने साझा किए और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। डॉ. श्रीमाली के विचारों ने उपस्थित सैकड़ों विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया।

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, डॉ. श्रीमाली द्वारा वर्षों से राजस्थान के विभिन्न जिलों में विद्यार्थियों को प्रेरित करने की पहल सराहनीय रही है।

समारोह के दौरान 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी, मोबाइल फोन एवं लैपटॉप वितरित किए गए। इस सम्मान समारोह में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक, विद्यालय स्टाफ एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन सत्र में डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने कहा:

“मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे प्रयासों से शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और आने वाली पीढ़ी आत्मनिर्भर बनेगी।”
उन्होंने विद्यालय परिवार के आत्मीय स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here