तेरापंथ महिला मंडल की नव निर्वाचित पदाधिकारियों का किया स्वागत

0
59

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 11 अक्टूबर । आज भीनासर तेरापंथ सभा भवन में साध्वी श्री जिनबाला के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की नव निर्वाचित अध्यक्ष सुमन नाहटा, महामंत्री – रचना जी हिरण, कोषाध्यक्ष- ममता जी राँका रूप त्रिवेणी संगम के आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन भीनासर महिला मंडल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए साध्वी श्री जिनबाला जी ने कहा नवनिर्वाचित अध्यक्ष – ABTMM के नाम को सार्थक करने वाली है। वह स्वयं एक्टिव है, एक्टिव टीम का चयन किया है तथा समस्त सदस्यों को एक्टिव करने हर क्षेत्र में जाकर उन्हें जागने की प्रेरणा दे रही है। इस टीम के पदाधिकारी Best है। बेस्ट कार्यशैली है, बेस्ट चिंतन है। सुमन जी स्वयं टेलेन्टेड है। प्रतिभाशाली है, माइण्ड फुल तथा मास्टर ऑफ प्लान है।
साध्वी श्री करुणा प्रभा जी ने कहा- दृढ़ इच्छाशक्ति व दूरदर्शिता पूर्ण चिंतन से यह टीम विकास के पायदानों को पार करती हुई उच्च शिखरों पर चरणन्यास करती रहे। राष्ट्राध्यक्ष सुमन जी नाहटा ने कहा – भीनासर छोटा क्षेत्र हो सकता है पर छोटा कभी कमजोर नहीं होता। सोने की खान गांव में ही होती है। समुपस्थित महिला शक्ति को विकास की सही दिशा पर अग्रसर होने का विनम्र आग्रह किया।

महामंत्री रचना जी हिरण ने कहा – हमें लगता है भीनासर ‘छोटा पैकेट में बड़ा धमाका’ पंक्ति को चरितार्थ करने वाला है उन्होंने ABTMM की विविध गतिविधियों को समझाया। ममताजी राँका (कोषाध्यक्ष) ने राष्ट्राध्यक्ष व महामंत्री अपनी जन्म भूमि के क्षेत्र में स्वागत किया तथा भीनासर महिला मंडल की जागरूकता की सराहना की।

इस स्वागत समारोह भीनासर महिला मंडल की बहनों द्वारा स्वागत गान का तथा अ.भा.ते.म.मंडल के आयामों पर आधारित ‘परेड’ कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। जिसे देख सब आश्चर्य चकित रह गये । तेरापंथ सभा के मंत्री चैनप्रकाश जी, युवक परिषद् अध्यक्ष सुमति जी, महिला मंडल अध्यक्ष शशि गोलछा ने समागत टीम का भावभरा स्वागत वक्तव्य के द्वारा किया। आभार ज्ञापन मंत्री प्रमिला ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाई बहनों ने उत्साह से भाग लिया। लगभग 2.5 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में कन्यामंडल आदि सभी का उत्साह सराहनीय था। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रेरणा कोचर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here