बीकानेर, 16 मार्च। स्वस्थ होली, सुरक्षित होली खेलने की अपील,, गरीबों की झोंपड़ी, झुग्गियों मैं जाकर गुलाल और मिठाईयां बांटेगी।आज दिनाँक16 मार्च को टीम सावधान इण्डिया077,हेल्प लाइन के ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने शहर के सभ्रांत नागरिकों सहित युवाओं से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि आप लोग रंगों के त्योहार होली पर्व को बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाएं मगर सुरक्षित भी मनाएं बाजारों में कई प्रकार के केमिकल युक रंगों से या कोड़िया कलर के प्रयोग से बचे इस प्रकार के सस्ते रंग कलर इंसानों के सरीर, आंखों आदि को नुकशान पहुंचा सकते हैं इस लिए कोसिस ये करें कि अबीर गुलाल से ही सुरक्षित होली खेले, पानी को किस प्रकार से कम से कम उपयोग कर जल बचाने की भी ठाकुर भदौरिया ने आम जनता से अपील की है,, साथ ही टीम के एडवोकेट गिरिराज सिंह भाटी, एडवोकेट अरविंद सिंह सेंगर, एडवोकेट अनील बिश्नोई, सलीम भाटी, बजरंग सोनी,धन्नू सोनी,प्रेम प्रजापत, भूपेश मारू, क्रांति सोनी, खेम चंद सोनी, प्रेम ममनानी, अनीश बागवान, सरदार गुरु चरण सिंह, प्रदीप सरदार, चंद्र सिंह भदौरिया, जितेंद्र सिंह सेंगर, हिम्मत खुराव, उदय भान सिंह भदौरिया, नेत्र पाल सिंह भदौरिया, ओम सिंह भाटी, हिम्मत सिंह भाटी, श्री राष्ट्रीर्य राजपूत करणी सेना सेना के छैलू सिंह बरसलपुर, विजय सिंह खीची, सुनील सिंह पंवार, प्रेम सिंह भाटी, शिवम सिंह भदौरिया, आनंद सिंह भदौरिया,डूंगर सिंह,पृथ्वी सिंह, आदि की तरफ से होली घुलण्डी के दिन बीकानेर शहर के हाई वे पर रह रहे गरीब परिवार जो झोंपड़ियों,झुग्गियां आदि में रहते हैं उन्हें अबीर गुलाल, पिचकारी, आदि के साथ साथ मिठाई आदि भी बांटी जावेंगी वही टीम सावधान इण्डिया077के अंतर्राष्ट्रीय अध्य्क्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने युवाओं से विनम्रता के साथ विशेष अपिल की है कि युवा लोग कृपया सुरक्षित होली बगैर हुड़दंड के होली साथ ही शराब आदि ना पी कर होली खेलें साथ ही सराब आदि का सेवन करते हुए वाहन आदि भी नहीं चलाने की भी प्रार्थना की साथ ही भदौरिया ने पुलिस विभाग के सभी सज्जन, सभ्रांत जवानों से भी विशेष तौर पर कर बद्ध प्रार्थना करते हुए आग्रह किया कि जिस दिन पुलिस विभाग के जवान भी होली खेलें तो वो भी पूर्ण सुरक्षित व हर्षोल्लास के साथ होली का आंनद प्राप्त करें,,, भदौरिया ने घोषणा की की होली पर्व पर ईश्वर ना करें किसी भी प्रकार की अनहोनी, दुर्घटना आदि हो जाती है तो टीम सावधान इण्डिया077की हेल्प लाईन की टीम होली घुलण्डी के दिन ट्रॉमा सेंटर पर भी अपनी ओर से सेवाएं प्रदान करेगी इस बावत हेल्प लाइन कंट्रोल रूम नम्बर09414368077पर सम्पर्क किया जा सकता है