देश भक्ति संगीत, हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का समाज ने लिया आनंद…
सेवा से ही समाज को जोड़ा जा सकता है…
20 मार्च बीकानेर। श्रीछःन्याति ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन समारोह रानीबाजार स्थित गौड़ सभा भवन में आयोजित किया गया। आयोजन समिति सदस्य योगेन्द्र दाधीच एवं देवेन्द्र सारस्वत ने संयुक्त रूप से बताया कि समारोह का भगवान परशुराम का वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना तथा महा आरती से शुभारंभ हुआ। संगीतमय कार्यक्रम में अध्यात्मिक भजन एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति लक्षमन पारीक डाॅ हिमांशु दाधीच द्वारा दी गई। हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि अपर मंडल रेल प्रबंधक निर्मल कुमार शर्मा, शिवप्रकाश दाधीच, बाबू लाल छंगाणी, जुगल किशोर पुरोहित, मनीषा आर्य सोनी, कपिला पालीवाल, ओमप्रकाश जोशी, बनवारी लाल शर्मा, विनोद शर्मा तथा रमेशचंद्र उपाध्याय द्वारा कविता पाठ किया गया जिसे समाजजनों ने मंत्रमुग्ध होकर सुना।
मंचासीन संगीत टोली तथा कविजनों का श्रीछःन्याति ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मान किया गया जिसमें कैलाश पारीक, शांतिलाल शर्मा, गणेश शर्मा, श्रवण पालीवाल, जयदेव शर्मा, जुगल किशोर खंडेलवाल, जगदीश गौड़, प्रदीप भारद्वाज, किशनलाल पांडे, राकेश औझा, वाईके शर्मा योगी, सुशील पंचारिया, रमेशचंद्र ओझा तथा योगेश जोशी ने स्वागत अभिनंदन किया। बीकानेर जेल अधीक्षक अनंतेश्वर शर्मा, जेलर मुकेश शर्मा, सीएमएचओ डाॅ सुकुमार कश्यप, तहसीलदार शिवप्रसाद गौड़, दिनेश काकड़ा, राजस्थान बार कोंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप शर्मा, गिरिराज तिवाड़ी भगवती प्रसाद गौड़, अनिल औझा, सोहनलाल उपाध्याय, मगन महाराज, सुशील पंचारिया नाना ,धीरज पंचारिया ,माणक बच्छ, दिनेश जोशी, नेम जी पानेचा, शिव फोटो आर्ट, गणेश पानेचा, अतुल गौड़, दलीप दूबे देवदत्त शर्मा, राजेश दाधीच, सत्यनारायण तिवाड़ी, पीएन मिश्रा, संजय वशिष्ठ तथा मातृशक्ति शोभा सारस्वत, सुनिता गौड़, राजेश्वरी उपाध्याय, सावित्री दाधीच, पुष्पा शर्मा तथा सीमा पारीक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कैलाश पारीक ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।