बीकानेर 22 मार्च । संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन से अवैध कब्जे हटाने व बीकानेर में कार टेक्सी ऑटो स्टेड जो निर्धारित किए थे। उनका सर्वे कराया जाए। पुरानी गजनेर रोड सेटेलाइट हॉस्पिटल से नया शहर थाने के मोड़ तक सड़क पर अवैध कब्जे हटाने का आग्रह किया ।इंटक के हेमन्त किराड़ू ने बीकानेर संभागीय आयुक्त श्री नीरज के पवन संभागीय आयुक्त कार्यालय में बीकानेर में ट्रैफिक व्यस्था के बारे में ऑटो यूनियन इंटक से यातायात पर चर्चा की तथा ऑटो निर्धारित स्टेड पर खड़ा करने की व्यवस्था करवाएं। साथ में समय समय पर ऑटो श्रर्मिको की बैठक लेकर समजाइस करे , यूनियन ने संभागीय आयुक्त मोहदय से आग्रह किया 1990 के बाद बीकानेर का विस्तार हुवा जन सख्या निरन्तर बढ़ोतरी हुई है स्टेड आज तक नही बनाया गया है संभागीय आयुक्त श्री पवन को बीकानेर शहर में जनहित में नगर बस सेवा चालू की जाए इंटक ने आयुक्त श्री पवन ने K.E.M.रोड की जो व्यस्था की है शहर का हर आम जन खुश है किराड़ू ने बताया कि आयुक्त मोहदय से जनहित में इंटक यूनियन का पूर्ण सहयोग करेगा ।