बीकानेर/ हेमेरां, 26 मार्च। रूणिया बास शेरेरां में गोदारा सारस्वत महोत्सव का आयोजन हुआ । जिसमें भारतवर्ष से गोदारा व सारस्वत परिवार के लोग पधारे ।
जयवीर गोदारा ने गोदारा व सारस्वत परिवार के सनातनी भाईचारे को क़ायम रखने को वक्त की ज़रूरत बताया तथा सर्व समाज को भी सद्भावना से रहने के संदेश को देशहित बताया कोटा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ रतनलाल गोदारा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि शिक्षा से ही विकास के नये आयाम स्थापित होंगे कृषि अवार्ड से सम्मानित प्रो धुर्व गोदारा ने खजुर की खेती के आधुनिक तौर तरीक़ों के बारे में बताया ।
कोजुराम सारस्वत ने हर वर्ष ऐसे आयोजन व प्रतिभाओं को सम्मान करने की परंमपरा को अनवरत जारी रखने का आह्वान किया पाबुसर व उदरासर की पार्टी ने मधुर संगीत से मन मोह लिया जयपुर के कमल राव ने सारस्वा गोदारा का गौरवमयी इतिहास बताया भारमल की कविता ने एकता का संदेश दिया । शेरेरां सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा,रूणिया बडाबास के सुखराम गोदारा ,राजेरां के महेन्द्र गोदारा ,हेमेरां के गणपत गोदारा,खारडा़ के श्रीचंद सारस्वत समाजसेवी नारायण गोदारा
सोहनलाल गोदारा चोरूलाल गोदारा कन्हैयालाल सारस्वत डॉ रमेश गोदारा सुनील गोदारा हरिकृष्ण गोदारा पुनम गोदारा मोहनलाल सारस्वत ईसरराम सारस्वा जीवराज पुगलिया रूघाराम गोदारा रामेश्वर गोदारा रामनिवास स्वामी गजानंद शर्मा गणपत गोदारा राजु गोदारा आदि को अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया । मंच संचालन कोजुराम सारस्वत ने किया।