Home बीकानेर | Bikaner बीकानेर के सैफ अली खान ने NIS(नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स) क्रिकेट सर्टिफिकेट...
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 01 अप्रैल। बीकानेर के सैफ अली खान ने NIS(नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स) क्रिकेट सर्टिफिकेट कोर्स में किया उत्तीर्ण।
भारतीय खेल प्राधिकरण के अकादमिक विंग, पटियाला शहर स्थित एशिया के सबसे बड़े प्रशिक्षण संस्थान नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स(NIS),पटियाला प्रबंधन से 6 सप्ताह क्रिकेट सर्टिफिकेट कोर्स के सत्र जनवरी-मार्च की परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
सैफ अली खान को परीक्षा में वीडियो प्रशिक्षण के गुरो पर क्लासेस व अभ्यास के शिविर में खिलाड़ियों को सिखाने के तरीकों द्वारा प्रशिक्षकों का चयनित किया गया।