बीकानेर, श्री डूंगरगढ़ 13 अप्रैल । पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत की अगुवाई में सिध धर्मशाला नेशनल हाईवे 11 श्री डूंगरगढ़ में भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें 1000 युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिन कार्यकर्ता स्वयंसेवक एवं राजेंद्र सिंह राठौड से विशेष स्नेह रखने वाले युवा तथा उपखंड श्री डूंगरगढ के अनेक गांवों के जागरूक जन रक्तदान कर किसी के जीवन बचाने में सहभागी बनेंगे। रक्तदान शिविर से संबंधित पोस्टर का विमोचन नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा उपाध्यक्ष बंसी लाल सुथार भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रामगोपाल सुथार अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष इमरान शहर उपाध्यक्ष मागीलाल राठी शहर महामंत्री महेश राजोरिया पार्षद रजत आसोपा भरत सुथार जगदीश गुर्जर पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रजापत श्याम पुरोहित युवा मोर्चा के विक्रम सिंह राजपुरोहित महेन्द्र राजपूत जगदीश स्वामी सहित बहुत अधिक संख्या में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।
मुख्य आयोजन कर्ता छैलू सिंह शेखावत पूर्व प्रधान ने बताया कि इस रक्त दान शिविर में रक्त करने वाले युवा अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं ।राजेंद्र सिंह राठौड़ का श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हर जाति समुदाय के लोगों से विशेष लगाव रहा है कच्ची बस्ती सुधार समिति के पूर्व चेयरमैन तोलाराम मारू ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ में रोड लाइट की स्वीकृति तत्कालीन मंत्री राजेंद्र सिंह जी राठौड़ के प्रयासों से ही हुई। श्री डूंगरगढ़ में जब भी कोई दुर्घटना हुई या स्थानीय व्यक्ति अ स्वस्थ हुआ तो छैलू सिंह शेखावत के माध्यम से माननीय तत्कालीन मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ को जब भी निवेदन किया । तत्काल भरपूर सहयोग किया। जिसके लिए श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के लोग उनके आभारी हैं।