बीकानेर 19 मई-राजस्थान सरकार की राज्य मंत्री महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती रेहाना रियाज दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर आज बीकानेर पहुंची।
बीकानेर आगमन पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में जिला कांग्रेस द्वारा सर्किट हाउस में शाल, साफा, पुष्पहार, और गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
मंत्री रेहाना रियाज ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने 3 महीनों में ही विचारधीन पड़े 967 मामलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विचारधीन मामलों की संख्या अब सैकड़े सभी कम रही है।
रियाज ने कहा कि आयोग का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक परिवारों को जोड़ने का कार्य समझाइस के माध्यम से करे और जल्द ही आयोग राज्य में काउंसलिंग शिविरो के माध्यमो से पत्नी और पति दोनो को समझाने का कार्य करेगा ताकि परिवारों जो टूटने से बचाया जा सके।
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने स्वागत करते हुए कहा कि जब से रेहाना रियाज ने महिला आयोग के अध्यक्ष का दायित्व संभाला है तब से लेकर अब तक लगातार महिला अत्याचारों के मामलों और झूठे मुकदमो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत देने का कार्य किया है।
पार्षद नितिन वत्सस ने बताया की सर्किट हाउस में यशपाल गहलोत के नेतृत्व में स्वागत करने वालो में शहर महिला अध्यक्ष सुनीता गौड़, देहात महिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास, पार्षद मनोज किराडू,पार्षद शिवशंकर बिस्सा, पार्षद नितिन वत्सस,महासचिव ललित तेजस्वी, सचिव मनोज चौधरी, महिला नेत्री संतोष प्रजापत, आशा देवी स्वामी, मंजू देवी गोस्वामी, मुमताज़ शेख, अर्चना नागल सचिव मोहम्मद फारूक,हाजी मोलाबाक्स पूर्व पार्षद गजानन्द शर्मा, धनसुख आचार्य आदि शामिल थे।
प्रेषक
नितिन वत्सस