बीकानेर 26 मई । शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर अंग्रेजी माध्यम में स्कूलों में सरलता करते हुए पहली पारी में अंग्रेजी माध्यम तथा दूसरी पारी में हिंदी माध्यम पढ़ाने के लिए आदेश जारी किए हैं । महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल पृथक से खोलने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप हिंदी माध्यम स्कूल यथावत चलाने की मांग सिर्फ राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा विगत वर्ष में की गयी। जिसके बाद सरकार ने नवीन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए शिथिलन प्रदान किया तथा अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम भी चलाने की अनुमति के आदेश जारी किये है। इसी प्रकार वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद पर पदोन्नति स्नातक के विषय मे अधिस्नातक किये जाने के नवीन नियम पर पुनर्विचार कर शिथिलन प्रदान करने की मांग भी राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा ही की गई तथा इसे शिक्षा विभाग के संज्ञान में लाया गया ।