बीकानेर 26 जून । बीकानेर की लाडली बेटी मोनिका जाट पुत्री श्री धर्माराम जाट ने 41वी एशियन साइकलिंग ट्रेक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त करने के बाद आज सुबह दिल्ली से बीकानेर पहुंचने पर सभी खेल प्रेमी और खिलाड़ियों ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और रेलवे स्टेशन से गुरुदेव साइकिलिंग एकेडमी तक जुलूस के रूप में खिलाड़ियों ने उनका स्वागत करते हुए मालाओं से लाद दिया ।
गुरुदेव साइकिलिंग एकेडमी पहुंचने पर वहां पर सैकड़ों खेल प्रेमी और खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मोनिका जाट एवं तजाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मानव सारड़ा का प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण, शॉल और साफा पहनाकर अभिनंदन किया । इस अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा उद्यमी एवं समाजसेवी श्री कमल कल्ला एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अनंत जोशी प्राचार्य रामपुरिया विधि महाविद्यालय, श्री उमाकांत व्यास, प्रशासनिक अधिकारी, एवं उद्योगपति पेमाराम सहारण थे। अभिनंदन कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय साईक्लिस्ट श्री हरिराम जाट, रामकरण चौधरी भारतीय रेलवे के कोच राम नारायण जाट , उत्तर पश्चिम रेलवे के खेल सचिव ओम प्रकाश, दयाला राम सारण गौरी शंकर खत्री फुसें खाँ, राजू फौजी, बाबूलाल, दीलिप कस्वां, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी यशवंत गहलोत इत्यादि उपस्थित थे।
अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि कमल कल्ला ने कहा कि करमीसर गांव की इस छोटी सी बच्ची ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम रोशन किया है तो निश्चित रूप से बीकानेर के सभी खेल प्रेमी तन मन और धन के साथ इस खेल को आगे बढ़ाने में अपना संपूर्ण सहयोग करेंगे । विशिष्ट अतिथि डॉ अनंत जोशी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होने के लिए अहान की आह्वान किया और मोनिका जाट व मानव साडा जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने की बात कही। अभिनंदन समारोह में गुरुदेव साइकिलिंग एकेडमी के कोच श्री किशन पुरोहित ने माननीय सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पदक विजेता मोनिका जाट के बारे में बताया कि वह भारत के साइकिलिंग खेल के इतिहास में राजस्थान की प्रथम महिला खिलाड़ी बनी है जिसने एशियन प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है उसके साथ ही तजाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले बीकानेर के खिलाडी मानव सारड़ा के खेल जीवन के बारे में भी अतिथियों को बताया | प्रशिक्षक किशन पुरोहित ने अपने साथी कोच श्रवण डुडी का भी धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी अतिथियों तथा गणमान्य लोगों का अभिनंदन के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया । अभिनंदन समारोह का संचालन हरिराम तर्ड ने किया ।