बीकानेर 01 जुलाई । दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर मंच द्वारा नई सीकासा कार्यकारणी का गठन सी.आई.आर.सी के सीकासा चेयरमैन सीए अनिल यादव के समक्ष किया गया। ब्रांच के सीकासा अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया इस कार्यकारणी में रामभजन भूतडा, गौरव करनाणी, मिहिर बोथरा, देवांसी राठी, देविका राठी व सिद्धि राठी को शामिल किया गया है। इस अवसर पर सी.आई.आर.सी. के सचिव सीए लोकेश माहेश्वरी,सी. आई.आर.सी सदस्य सीए आकाश बरगोती,ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा,ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए राहुल पचीसिया,सचिव सीए हेतराम पुनिया,कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा उपस्थित थे।