बीकानेर 01 जुलाई । श्री मुरली मनोहर धोरे पर चल रहे अष्ट दिवस्य कार्यक्रम की 2 जुलाई को पूर्णावर्ती होगी। इस आयोजन में देश विख्यात संकीर्तन मण्डलियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस आयोजन में सभी ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
शुक्रवार को हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत संत श्री गोपी राम जी महाराज वृंदावन वासी ने बड़े श्रद्धा भाव से की। शिव जी सुथार कलाकार जी ने अलग अलग रागों में हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रोताओं को भाव विभोर किया। उदित जी महाराज वृंदावन वासी ने संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ कर माहौल को बहुत भक्तिमय बना दिया। पुखराज जी शर्मा एंड पार्टी ने अलग अलग धुनों पर हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।
गोपी राम जी महाराज ने कहा कि भगवान की विशेष कृपा से शनिवार को बहुत दिव्य सहयोग बैठ रहा है इस दिन सुंदर कांड का पाठ उसके पश्चात, गीता जी का पाठ तथा राज्यभिषेक का पाठ किया जायेगा। अतः सभी को इस दिन अवश्य आना चाहिये और अपने साथ अधिक से अधिक लोगो को लाना चाहिये।
मुरली मनोहर धोरे पर पहुंचने के लिए शीतला गेट , हल्दीराम प्याऊ, उदासर फांटा, जेल रोड़ , जसुसर गेट , सुजानदेसर, नोखा से बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है । आयोजन समिति से जुड़े रामगोपाल अग्रवाल ने इस महा आयोजन में भाग लेने के लिए सभी श्रद्धालु लोगो निमंत्रित किया ।