बीकानेर 01 जुलाई। श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का शुभारंभ जेल वेल रोड़ से हुआ उससे पहले जगन्नाथ मंदिर मे महा आरती हुई।
श्री शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू ने नारियल फोड़कर रथयात्रा का शुभारंभ किया । मंदिर आंगन मे महाआरती का भव्य आयोजन रखा गया था इस भव्य आरती के अंदर भी शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रथयात्रा बड़ी धूमधाम से निकली । पिछले साल से भी ज्यादा श्रद्धालु इस बार रथयात्रा मे थे। सभी लोगो ने मंदिर के अंदर अपनी भागीदारी निभाई और कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए घनश्याम लखाणी ने बताया महिलाओं की संख्या आपार रूप से रही और काफी बड़ी संख्या मे दर्शनार्थीयो ने रथ की परिक्रमा की व दर्शन करके लाभ उठाया।
आज के कार्यक्रम मे शिव रतन अग्रवाल फन्ना बाबू, घनश्याम लखाणी ,राजेंद्र डिडवानिया ,रमेश अग्रवाल पीयूष सिंघवी सुरेंद्र पटवा जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष दूारका पचिसिया हीरालाल हर्ष महेंद्र अग्रवाल जेठानंद व्यास , गोकुल जोशी, जगमोहन जोशी गणमान्य लोग उपस्थित थे।