बीकानेर 12 जुलाई । रेलवे क्लब बीकानेर के चुनाव 18 जुलाई को होना प्रस्तावित है इस चुनाव मे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर के पैनल से कॉम शशिकांत परिहार अवैतनिक सचिव चुनाव चिन्ह घड़ी, कॉम धर्मेद्र सिंह निर्वाण अवैतनिक उपाध्यक्ष चुनाव चिन्ह छतरी, कॉम दीन दयाल सोलंकी अवैतनिक सहायक सचिव चुनाव चिन्ह चश्मा रेलवे क्लब कार्यकरणी हेतु उम्मीदवार है।
आज चुनाव के लिए रेलवे वर्कशॉप मे कॉम विजय श्रीमाली,जोनल उपाध्यक्ष , कॉम दिनेश सिंह वर्कशॉप सचिव,कॉम मुश्ताक अली वर्कशॉप अध्यक्ष के नेतृत्व मे सभी उम्मीदवारों के साथ कार्यशाला के विभिन्न विभागों में जनसंपर्क कर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के उम्मीदवार पैनल हेतु वोट मांगे ।
रेलवे वर्कशॉप मे सभी कर्मचारियों से मिलकर अगामी कार्यकरणी क्लब के द्वारा कराए जाने वाले कार्य को सांझा किया।
इस जनसंपर्क मे कॉम गणेश वशिष्ठ, कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, कॉम आशु सिंह सोलंकी, कॉम मनोहर पुरोहित, कॉम फिरोज खान,कॉम पवन, कॉम शत्रुधन पारीक,कॉम राजेन्द्र शर्मा, कॉम कैलाश, कॉम सतवीर, कॉम प्रदीप चौधरी,कॉम महावीर गुर्जर,कॉम रामहँस मीना, कॉम अमरनाथ, कॉम राजकुमार, कॉम मोहम्मद फारूक,कॉम अमित,कॉम मनोज रावत,कॉम सुभेन्दु अग्निहोत्री, के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।