टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 29 जुलाई। कौमी एकता के लिए पहचान रखने वाले बीकानेर के शहर काजी हाजी मुस्ताक अहमद का बुधवार देर रात निधन हो गया था ।ईदगाह कमेटी के संरक्षक हाफिज फरमान अली ने बताया कि पिछले 60 साल से बीकानेर में मुस्लिम समाज के लोगों को सेवाएं दे रहे थे 18 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार ईदगाह में नमाज पढ़ाई थी जो लगातार 60 सालों से निरंतर नमाज पढ़ते आ रहे थे ।
शहर काजी के निधन की सूचना मिलने के बाद यूआईटी के पूर्व चेयरमैन मकसूद अहमद को मुख्यमंत्री ने पत्र भेजकर शोक प्रकट किया। इनके अलावा शिक्षा मंत्री राजस्थान डॉ बी डी कल्ला ,ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी फोन करके शोक प्रकट किया ।
बीकानेर शहर काजी मरहूम हाजी मुस्ताक अहमद की कुल की फातिहा व दस्तारबंदी आज आचार्यों की घाटी चडवो के चौक में हुई जिसमें कलमा शहादत, दरूदे पाक, कुरान ख्वानी पढ़कर मरहूम को इसाले सवाब पहुंचाया गया इसके बाद परंपरागत तरीके से बीकानेर शहर की तमाम उलमा-ए- किराम की मौजूदगी में शहर काजी की दस्तारबंदी का प्रोग्राम रखा गया। जिसमें शाही इमाम शहर काजी हाफिज -ओ-कारी शाहनवाज हुसैन की दस्तारबंदी हुई ओर जुभा पहनाया गया ।
शाही इमाम शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने दस्तार बदी के बाद संबोधित करते हुवे कहा कि मैं इस्लामिक कानून के तहत अपनी जिंदगी गुजारने की पूरी कोशिश करूंगा और तमाम बीकानेर को जहां मेरी खिदमत की जरूरत पेश आएगी वहां हाजिर रहने का प्रयास करूंगा।
शराई मसाईल में मैं तमाम उलमा-ए- किराम से मशवरा लेने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करता रहूंगा। शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने सलातो सलाम के बाद दुआएं खैर की। इस मौके पर बीकानेर शहर के मौलाना अब्दुल वाहिद अशर्फी , मौलाना नसीरुद्दीन, मौलाना नौशाद, तंजीमे आइम्मा के सदर मौलाना इकरामुद्दीन, मुफ्ती जुन्नुरेन, मुफ्ती जमील, हाफिज फरमान अली, हाफिज मुनीर अहमद, कारी मोहम्मद असगर पेश इमाम जामा मस्जिद पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य मोहम्मद सलीम सोढा, डॉ मिर्जा हैदर बैग ,अनवर अजमेरी अनवर उस्ता,हनीफ उस्ता मेहबुब खान इकबाल मिर्ज़ा, ओर शहर के तमाम मोहल्लों के गणमान्य लोग शामिल हुए।