बीकानेर 10 अगस्त । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर द्वारा आज दिनांक 10/8/22 को माननीय शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को मेल द्वारा ज्ञापन दिया गया है कि शिक्षा निदेशालय माध्यमिक व प्रारम्भिक कार्यालय राज्य स्तरीय कार्यालय होने से पूरे राजस्थान से सूचनाऐं समय पर एक्जाई कर राज्य सरकार को प्रेषित करनी होती है एवं राज्य सरकार द्वारा समय – समय पर दिये गये निर्देश / घोषणा की राज्य में क्रियान्विति करने की जिम्मेदारी भी इस कार्यालय पर है । साथ ही निदेशालय कार्मिकों को अनुभाग के कार्यों को निश्चित समय पर सम्पादित करने हेतु कार्यालय समय के पश्चात एवं अवकाश के दिन भी अनेकों बार कार्य करवाया जाता है । बी.एल.ओ. कार्य में लगने से इस कार्यालय के कार्य पर प्रभाव पड़ेगा जिसके कारणवश कार्मिक मानसिक तनाव की स्थिति में रहता है । कार्मिक के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । इस सम्बन्ध में अनेक बार निदेशालय स्तर से भी कार्मिकों को बी.एल.ओ. कार्य से मुक्त रखने बाबत निवेदन किया गया परन्तु आज दिनांक तक बी . एल.ओ. ड्यूटी लग रही है । अतः श्रीमान जी से शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य आप से पूर जोर मांग व करते है कि शिक्षा निदेशालय राज्य स्तरीय कार्यालय होने के कारण निदेशालय के कार्मिकों को बी.एल.ओ. कार्य से मुक्त रखने के लिए जिला कलेक्टर बीकानेर को निर्देश प्रदान करावें । ताकि समय पर राज्य सरकार के कार्य सम्पादित किये जा सके ।