बीकानेर 17 अगस्त । श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महिला समिति स्वर्ण सुगन्धा द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्री मती किरण सोनी के गोलछा मौहल्ला स्थित आवास पर धूमधाम से मनाया गया । वरिष्ठ सदस्या दुर्गा सोनी ने गजानन्द जी के झूले के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।
किरण सोनी ने ओ बाँके बिहारी लाल तू इतना ना करियो सिणगार के नजर तोहे लग जाएगी भजन की शुरूआत की तो सारी सखियां झूम उठी
स्वर्ण सुगन्धा की पूर्व अध्यक्षा विमला सोनी ने मेरी मोड़ दी कलाई,बेने दया कोनी आई,मारी मगरिया मे मार गयो डूक डूक डूक गाया तो सारी सखियां कान्हा की कमर में मार खाकर भाव विभोर हो गई
स्वर्ण सुगन्धा अध्यक्षा रूपा सोनी कार्यक्रम में बेठे बेठे ही तैयार कर अपना स्वरचित भजन शिवशंकर आए,अंग भभूती रमाया रे सुनाकर दाद बटोरी
पूर्व पार्षद तारा सोनी अनिता पिंकी विनीता ने राधिका गोरी से मैया करादे मेरो ब्याव गाकर वातावरण को खुशमय बना दिया , हाय ए लुगाईयाँ,तुम मत जाईयो जमना जी के घाट मोहन आयो रे की मंजू जी पुष्पा जी विमला 2 रचना जी एवं गीता जी ने मनमोहक प्रस्तुति दी
मुरली वाले तू मुरली बजाना नही तरसाना तू मुरली की तान से की शुरूआत अरूणा सोनी कट्टा विजय एवं राजकुमारी ने की तो सभी थिरक उठी सुशीला जी सरोज कोटडि़या ने झूलो सांवरिया गिरधारी राधा जोवे बाट थारी की मधुर प्रस्तुति दी।
श्याम सलोना भोग लगाओ हुई रसोई तैयार जीमो राधा का भरतार गाकर ऊषा जी कंचन जी किरण जी एवं विमला जी ने कान्हा को भोग लगाया साँवल सा गिरधारी की आरती के साथ नटखट कान्हा को फूलो से लादकर सारा वातावरण गुलाब मय कर दिया
दीपिका प्रियंका एवं खुश्बू की जोडी़ ने पूरे कार्यक्रम में भजनो की ताल पर सभी सखियों पर फूलों की वर्षा की
स्वर्णकार समाज की वरिष्ठतम महिलाएं चित्रलेखा सोनी,कमला देवी एवं कंचन देवी गुलाबमय कान्हा को देखकर भावविभोर हो गई एवं स्वर्ण सुगन्धा की उतरोतर प्रगति की मंगल कामना की
इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से अहमदाबाद से आई श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महिला समिति अहमदाबाद की सदस्या छोटी सोनी और सन्नू सोनी ने भूरि भूरि प्रशंषा की एवं अहमदाबाद में भी ऐसे कार्यक्रम करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अन्त में किरण सोनी द्वारा सभी सखियों को लड्डू गोपाल की पोशाक एवं पंजेरी के प्रसाद का वितरण किया
स्वर्ण सुगन्धा की संस्थापक मनीषा आर्य सोनी किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण आयोजन में सम्मिलित नहो हो पाई लेकिन जन्माष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।