बीकानेर 02 नवंबर जस्सूसर गेट के बाहर मोहन मार्केट में गुरु जी टूर एंड ट्रेवल्स पर मंगलवार को नगर मित्र की ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन इंजीनियर रामकुमार जांदू पूर्व उप नगर नियोजक समुद्र सिंह जी राठौड़ कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी राजकुमार किराडू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने किया इंजीनियर रामकुमार जादु ने बताया कि नगर मित्र के मुख्य ऑफिस पुरानी शिवबाड़ी रोड माताजी मंदिर के पास और ब्रांच ऑफिस गुरुजी टूर एंड ट्रेवल्स मोड मार्केट बीकाजी शोरूम के सामने जस्सूसर गेट के बाहर पर मुख्य रूप से स्टेट ग्रांट कृषि भूमि 69 कच्ची बस्ती पट्टा राज्य राज नियमन उप विभाजन एकीकरण भवन निर्माण अनुमति विनिमय 2020 के अंतर्गत उपरोक्त सभी पत्रावली ओं के कार्य इस नगर मित्र पर किए जाएंगे इस अवसर पर ब्रांच ऑफिस गुरुजी टूर एंड ट्रेवल्स के प्रोपराइटर अनंत श्रीमाली, मुरली गहलोत और भीम बीकानेरी उपस्थित रहे राठौड़ ने बताया कि इस नगर मित्र पर सभी लोग पट्टे बनवाने संबंधित सारी जानकारी और सारी प्रक्रिया से अवगत होकर आवेदन कर सकते हैं यहां से फाइल कंप्लीट होकर निगम या यूआईटी में जाएगी।