भैरव तुम्बड़ी सम्मान समारोह आयोजित
बीकानेर, 11 सितम्बर। शहर की सामाजिक- सांस्कृतिक संस्था ‘रमक झमक’ द्वारा हर वर्ष की भांति भैैरव भक्त स्व. पं. छोटूलाल ओझा की स्मृति में भैरव तुम्बड़ी सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को नत्थूसर गेट स्थित मोती मानस भवन में किया गया। इस वर्ष का भैरव तुम्बड़ी सम्मान समाज सेवी और गायत्री उपासक पं. जुगलकिशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ को प्रदान किया गया,जिन्हें विशेष रूप से मेवे से भरी तुम्बड़ी भेंट की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालेश्वर महादेव मंदिर के मंदिर के महन्त विमर्शानंद गिरि महाराज ने इस अवसर पर कहा कि भक्तों और सन्तों का सम्मान समाज को आदर्श मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि आज के कलुषित समय में देश और समाज में अच्छे वातावरण के निर्माण की आवश्यकता है। समारोह में अपना सान्निध्य प्रदान कर रहे विशिष्ट अतिथि योगी भावनाथ महाराज ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को वर्तमान समय में गौमाता की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव मात्र का अस्तित्व गाय के अस्तित्व पर निर्भर करता है। कार्यक्रम के आरम्भ में रमक झमक संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरूं’ ने कहा कि मानवता के लिए अपना योगदान दे रहे व्यक्तित्वों का सम्मान करना हमारा दायित्व है। उन्होंने स्व. पं. छोटूलाल ओझा द्वारा रचित भजन ‘बाबा तुम्बड़ी भर दो’ प्रस्तुत किया जिसमें उपस्थित जन समुदाय ने अपने स्वर मिलाए। तुम्बड़ी सम्मान के उपरांत पुजारी बाबा ने कहा कि पं. छोटूलाल ओझा उर्फ तुम्बड़ी वाले बाबा एक गृहस्थ सन्त थे।
उनके आदर्श व्यक्तित्व से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित होना चाहिए। कर्मचारी नेता महेश व्यास ने कहा बीकानेर की जनता सौभाग्यशाली है कि इसे हर कालखंड में श्रेष्ठ सन्तों का सानिध्य मिलता रहा है। कार्यक्रम में सियाणा भैरव के भक्त व सेवादारो में अग्रणीय हरीसिंह सांखला, हड़मानाराम ,गड़िया महाराज जोशी,जेठमल ओझा,जवाहर लाल व्यास,जयकिशन ओझा,गणेश दास ओझा,दामोदर दास ओझा,रामेश्वर रंगा,काला महाराज,पण्डित बुलाकिदास किराड़ू,राजू चाचा, हरिकिशन सोनी,महेंद्र जोशी,संजय आचार्य, बलदेव भादाणी, आशाम ओझा उर्फ फीनसा का सम्मान श्याम ओझा को प्रदान किया गया। गरिमामय सम्मान में शाल, श्रीफल, ओपरणा,अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया। एडवोकेट ओमप्रकाश भादाणी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन कवि बाबूलाल छंगाणी ने किया। समारोह में पीबीएम हार्ट सर्जरी यूनिट हेड डॉ सर्वेश शर्मा, लेखाधिकारी प्रदीप शर्मा,सहायक लेखाधिकारी मोहन लाल खत्री,सेवा निवृत्त बैंक मैनेजर मोहनलाल प्रजापत,सुशील किराड़ू,प्रेम रतन छंगाणी व शेर महाराज सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुवे। कार्यक्रम में पण्डित आशीष व डॉ गोपाल ने भैरवनाथ का तैलाभिषेक कर सामूहिक आरती करवाई।